आँखे_भी_बोलती_है....मोहब्बत_की_भाषा,सच्ची मोहब्बत स्टेटस
हमसफ़र_की_नजर_से...नजर_मिला_कर_तो_देखो !!!
नफ़रत का ख़ुद कोई वजूद नहीं होता,
ये तो मोहब्बत की ग़ैर मौजूदगी का नतीजा है।
रात होगी तो चाँद दुहाई देगा;
ख्वाबों में आपको बस वही चेहरा दिखाई देगा;
यह इश्क है, बहुत सोच कर करना;
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
मोहब्बत भी तूने कैसी अजीब चीज बनाई है ऐ ! खुदा....
तेरे ही दरबार में
तेरे ही इंसान
तेरे ही सामने
रोते हैं किसी और के लिए।
होती है मोहब्बत सिर्फ रूह की आवाज़,,
शर्त इतनी है जिस्म से नजर हटानी होगी...!!
अधूरी मोहब्बत स्टेटस
अधूरी मोहब्बत मिली तो नींदें भी रूठ गयी,
गुमनाम ज़िन्दगी थी तो कितने सुकून से सोया करते थे।
केसी हे ये महोब्बत तुम्हारी,
महफ़िल में मिले तो अंजाना कह दिया,
ओर एकेले में मिले तो जान कह दिया।
दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है..
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है।
थोड़ी मोहब्बत तो,
तुझे भी थी मुझसे,
वरना इतना वक़्त बर्बाद ना करती,
सिर्फ एक दिल तोड़ने के लिए
बहुत अजीब हैं हमारी मोहब्बत भी,
ना उस ने क़ैद में रखा , ना हम फ़रार हुए..
कायम हैं अभी दुनिया में रिश्वतों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे कर
हमसे मोहब्बत कर लो।
अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करेगा कोई, अब्तो मेरी आंखो में वो साफ नज़र आती है।
_अगर शक है मेरी मोहब्बत पे तो दो चार गवाह बुला लो,*_
हम आज, अभी, सबके सामने, ये जिन्दगी तेरे नाम करते है !!"
दर्द ए मोहब्बत
मेरी मोहब्बत की बर्बादी का भी क्या अफसाना था,
दिल के टुकड़े टुकड़े हो गये, लोगो ने कहा वाह क्या निशाना था..!!
तेरी तो फितरत ही थी, सबसे मोहब्बत करने की,
हम तो बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।
मोहब्बत के नशे मेंं हमने,
उसे खुदा बना डाला; 💕
•
•
होश तो तब आया जब उस ने कहा,
कि खुदा किसी एक का नहीं होता।
शायरी हमारा शौक नहीं है ज़नाब,
ये तो मोहब्बत में मिली सजाएं हैं..!!!
एक नफ़रत है,जो लोग पल में समझ जाते है,
और एक मौहब्बत है जिसको समझने में बरसों गुजर जाते है।
माना की खुद चलकर आये थे हम तेरे दर पे ए मोहब्बत,
पर दर्द, दर्द और सिर्फ दर्द ये कहाँ की मेहमान नवाजी है!!
Tags:
लव शायरी