आई मिस यू शायरी स्टेटस | i miss you image status for whatsapp

आई मिस यू शायरी स्टेटस | i miss you image status for whatsapp

miss you शायरी  - 

image-status for whatsapp

इंतजार रहता है हर शाम तेरा,
यादें कटती हैं ले-लेकर नाम तेरा,
मुद्दत से बैठें हैं ये आस लगाए हुए,
कि आज आयेगा कोई पैगाम तेरा।


तुम्हारी यादों को रोक पाना मुश्किल है,
न चाहते हुए भी तुमसे दूर जाना मुश्किल है,
ये दिल आपको कितना प्यार करता है,
ये सिर्फ चार लाइनों में बता पाना मुश्किल है।

माना कि हम इजहार नहीं करते,
मतलब ये नहीं कि आपका खयाल नहीं करते,
कितनी बेकरारी में गुजरता है वो दिन
जिस दिन हम आपसे बात नहीं करते


खुदा करे, मेरी उल्फत में तुम कुछ यूँ उलझ
जाओ...!!
मैं दिल में भी सोचूँ तुमको तो तुम समझ
जाओ....!!

प्यार करते हैं तुझसे ख्वाबों की मुलाक़ात में,
हिचकियां लेते रहते हैं दिन भर तेरी याद में,
ये माना कि हम रोज मिल नहीं सकते तुझसे
पर कुछ पल ज़रूर बिता लेते हैं तेरी याद में।

चाँद भी छुप जाता है उसके मुस्कुराने से,
दिन भी ढल जाता है उसके उदास हो जाने
से,
क्यों वो नही समझ पाते हैं हाल-ए-दिल मेरा,
मेरी धड़कन रुक जाती है उसके रूठ जाने से।

उस पार ही सही किनारा तो है,
टिमटिमाता ही सही सितारा तो है,
हो जाती है तसल्ली तुम्हारी याद से ,
दूर ही सही कोई हमारा तो है...।

तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है,
मेरी हर धड़कन में बस तेरा ही नाम है,
अब चाहे तू हां करे या फिर न करे,
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है।

प्यार हमारा भी कुछ इश्कदार होगा,
सोते जगते बस तेरा ही ख्याल होगा,
तू चाहे न आए कभी भी मेरे पास,
फिर भी आंखों में मेरी तेरा ही इंतज़ार होगा।


तुझे देखने के लिए ये दिल तरसता है,
एक तेरी मुस्कान पर ये तुझपे मरता है,
कैसे समझाऊं मैं इस नादान दिल को
जो मेरा होकर भी तेरे लिए ही धड़कता है।


जो दर्द आपणे बाटे है उन्हे सहना तो सिखीये,
जो बात लबो पर रुकी है उन्हे केहना तो सिखीये,
बडी मुश्किल से मिलते है आशियाने आजकल,
हमने दिल मे जगाह दी आप रहना तो सिखीये।

एक अनजानी सी लड़की मेरे खवाब में आती है,
उसकी खिलखिलाती हंसी दिल को छु जाती है,
जब भी चाहता हूं कि उसके चेहरे को देख लूं,
कमबख्त न जाने कहां से नींद खुल जाती है।

तुझे तो फुर्सत ही नहीं मिलती,
मेरे किसी मेसेज को पढ़ने की...
और एक हम ठहरे,
जो तुम्हारे पुराने ही मेसेज
देख कर तुझे याद कर लेते हैं।

कभी दीवाना तो कभी आशिक बन जायेगें,
तेरा साथ मर कर भी हम निभायेंगे,
यकीं न आए तो तन्हाई में याद करना,
हंसी बन कर तुम्हारी होंठो पे खिल जायेगें।
आई मिस यू शायरी स्टेटस


मुझे मालूम है कि उसको भी तड़पाती होगी शायद मेरी यादें,
बस यही बात मुझे अक्सर लिखने नहीं देती हाल- ए- दिल मेरा।

चुपके से सामने आ जाते हो तुम,
आंखें खुलते ही गायब हो जाते हो तुम,
मैं तो तुम्हें दिन-रात याद करता रहता हूं,
और यहां पल भर में ही मुझे भूल जाते है तुम।

बेवजह मुस्करा देता हूं मैं
जब तेरा ख्याल आता है।
लोग कहते हैं तुझे उसको याद करने के अलावा और भी कुछ आता है।

बिन बुलाए आ जाता है सवाल
ये नहीं करता,
ये खयाल तुम्हारा मेरा खयाल क्यों नहीं करता।


नाम तेरा ऐसे लिख चुके हैं अपने दिल पर....
कि तेरे नाम का शख्स भी कोई मिल जाए तो दिल धड़क उठता है।



आई मिस यू शायरी स्टेटस



गुज़र गया आज का दिन भी
यूं ही बेवजह....
ना मुझे फुरसत मिली
ना तुझे ख़्याल आया।
शायरी हिंदी - status

कभी तुम भी हमसे बात कर लिया करो,
मिलने-मिलाने की फरियाद कर लिया करो,
एक हम हैं जो हर बार शुरुआत करते हैं,
कभी तुम भी हमें हमसे पहले याद कर लिया करो।


सांस तो लेने दिया करो,
आंखें खुलते ही याद आने लगते हो।

काश! तू हमारी शायरी होती☺️
जिसे हम हमेशा अपने साथ रखते।🥰


किस-किस तरह से मैं तुमको छुपाऊं,😘
मेरे हर ख्वाब में अब आने लगे हो तुम।

चाँद के बिना अँधेरी रात रह जाती है
साथ कुछ हसीन मुलाकात रह जाती है,
सच है जिंदगी कभी रूकती नहीं,
बस वक्त निकल जाता है और याद रह जाती है।

मेरी सोच भी वहीं रुक जाती है,
जब तू मेरी सोच में आ जाती है।

वो मेरी सोच के परदे मैं छुपी बैठी है ,
मैं उसके सिवाय किसी और को सोचूं भी तो कैसे ?

Shree Gangasagar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है सत्येंद्र सिंह founder of ShreeGangasagar.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने