लव शायरी 2021| Best love shayari whatsapp status and Life quotes in hindi latest collection

लव शायरी 2021| Best love shayari whatsapp status and Life quotes in hindi latest collection

shayari in hindi। whatsapp status and Life quotes  in hindi latest collection


जब मन कमजोर होता है
परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं।

जब मन स्थिर होता है
परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं।

जब मन मजबूत होता है
परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं।

क्यों डरें की ज़िन्दगी में 

क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा,
बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर,
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा।

  जिस इंसान के पास
  समाधान करने की शक्ति
  जितनी ज्यादा होती है,
  उसके रिश्तों का दायरा,
  उतना ही विशाल होता है,
  ऊंचाई पर वो लोग पहुंचते हैं,
  जो बदला लेने की नहीं,
  बदलाव लाने की सोच रखते हैं।


तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं
ज़िंदगी में यारों,
क्योंकि आईनें गुजरा हुआ वक्त
बताया नहीं करते।

किसी का दिल दुखाना समुद्र मे पत्थर फेकने के समान है,
 कितना गहरा जाएगा वो पत्थर अंदाजा लगाना मुश्किल है।


 कभी खत्म नहीं होती
इंसान की ख्वाहिशें यारों...
मौत के बाद भी
इंसान 'जन्नत' मांगता है।


जीवन में ज्यादा रिश्ते होना
जरुरी नहीं है,                                         
बल्कि जो रिश्ते है उसमें जीवन
होना जरुरी है।


"वक़्त" सिखा देता है फलसफा जिन्दगी का,
फिर नसीब क्या, लकीर क्या और तक़दीर क्या।


भगवान मुझे बस उतना अमीर
कर दे.....
कि मैं दुनिया की हर खुशी अपनी
मां के कदमों में रख सकूं।


हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इन्सान बुरा नही होता,
बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से,
हर बार कसूर हवा का नही होता।

ढूंढने से भी नहीं मिलते अब
अपनी ज़िन्दगी के वो बेहतरीन लम्हें,
जब हम बचपन में त्योहार में खुशी के मारे सारा दिन इधर से उधर दौड़ते रहते थे।


मैं किसी काम का नहीं रहा
अब उनके लिए,
वरना तो ज़रूर आता मिलने मुझसे वो शख्स मतलबी।

shayari in hindi। whatsapp status and Life quotes  in hindi latest collection

कोई टूटे तो उसे संभालना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुकद्दर से,
उन्हें बस खूबसूरती से निभाना सीखो।


मैं अपनी ज़िन्दगी में थोड़ी-सी मुसीबत चाहता हूं,
इस दुनिया की भीड़ में मेरा अपना कौन है ये मैं देखना चाहता हूं।


दो ही हमसफर मिले जिन्दगी में..

एक सब्र ...

तो दूसरा इम्तिहान ...।



रहने दो मुझको यूँ उलझा हुआ-सा
अपने लोगों में,
सुना है सुलझ जाने से धागे भी अलग-अलग हो जाते हैं।


जो भी बोया है
वो निकलना तय है,

धोखा  तुमने भी दिया है अगर
तो मिलना तय है।



shayari in hindi। whatsapp status and Life quotes  in hindi latest collection

ना राज़ है...“ज़िन्दगी”
ना नाराज़ है...“ज़िन्दगी"
बस जो है वो आज है...“ज़िन्दगी”

हालात ऐसे न हो, कि
हौसला बदले...
बल्कि, हौसला ऐसा हो कि
हालात बदले...



तकदीर के इरादे पर शिकवा ना कर...
तू अभी इतना समझदार नहीं हुआ है
कि खुदा के इरादे समझ सके।


तुम ढूँढोगे मुझे हजारों की भीड़ में गालिब,
मैं वहाँ मिलूँगा जहाँ लोग मतलबी नहीं हुआ करते।


छोड़ दे कोशिशें

तू छोड़ दे कोशिशें
इन्सानों को पहचानने की..
यहाँ जरुरतों के हिसाब से
सब बदलते नकाब हैं,
अपने गुनाहों पर सौ पर्दे डालकर.
हर शख़्स कहता है-
"साला जमाना बड़ा ख़राब है।"


आप का नाम होगा

हर कामयाबी पे आप का नाम होगा,
आप के हौसलों पे दुनिया का सलाम होगा,
कभी मत पीछे हटना मुश्किलों से,
देखना फिर एक दिन ये वक्त भी आपका गुलाम होगा।



जवाब है ज़िंदगी

लम्हों की एक खुली एक किताब है जिन्दगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी कुछ ख्वाहिशें
अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है ज़िंदगी।


कागजों में लोग
अपनी उम्र कम बताते हैं,
बड़े होकर मां की कोख में
बिताए ""नो"" महीने भूल जाते हैं।

तेरी औकात नहीं

उसने कहा मत देख मेरे सपने,
मुझे पाने की तेरी औकात नहीं,
मैंने हंस कर कहा,
सपनों में आना है तो आ जा पगली,
हकीकत में आने की तेरी औकात नहीं।


खामोशियाँ बोल देती हैं
ज़िनसे बातें नहीं होती..
दोस्ती तो उनकी भी क़ायम है
ज़िनसे मुलाक़ातें नहीं होती।
❤️❤️


Shree Gangasagar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है सत्येंद्र सिंह founder of ShreeGangasagar.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने