उनके लिये प्यार भरी शायरी

उनके लिये प्यार भरी शायरी

आपके प्यार के लिए शायरी

love quotes-hindi




✍   यूं ही हंसती रहो हमेशा यही तो मैं देखना चाहता हूं,😍
जो अब तक न कहा आज वो तुमसे मैं कहना चाहता हूं।🥰


 ✍   कभी तो अपने से गले लगा कर साबित कर दो,
कि मोहब्बत तुम भी हमसे लाजवाब करती हो।
साबित ही ना कर पाओ तो बयां  कर दो आंखों से ,
कि मेरे ख्वाबों को तुम भी देखा करती हो।


✍  चाह कर भी हम पूंछ नहीं पाते हाल उनका...
डरते हैं
कहीं वो कह न दें,
ये हक तुमको दिया किसने।


 ✍   मेरी आंखों से तेरी याद का साया नहीं जाता,
मैंने अपना मान लिया तुमको पर तुमको भुलाया नहीं जाता,
एक मुद्द्त से तेरा नाम लिखा है दिल पर,
मैं क्या करूं वो मुझसे मिटाया नहीं जाता,
होने वाले तो खुद ही अपने हो जाते हैं,
किसी को कह कर अपना बनाया नहीं जाता।



 ✍ दिल मेरा उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
उसनेे इस कदर कर लिया दिल पे कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।


 ✍  आज
वही कल है,
जिस कल की फिक्र
तुम्हे कल थी।।


✍    एक दिन मैंने किसी से प्यार का मतलब पूंछा,
वो जोर से हंस पड़ा और कहने लगा,
प्यार का मतलब नहीं होता,
हां मतलब का प्यार ज़रूर होता है।



 ✍  जब याद आती है मुस्कुरा लेते हैं,
कुछ पलों के लिये हर गम भुला देते हैं,
भीग ना जाये उनकी पलकें,
उनके हिस्से के आंसू जो हम बहा लेते हैं।


 ✍  कभी हमसे भी पूंछ लो हाल हमारा...

हम भी कहें कि "बस दुआ है आपकी"।



 ✍   कभी-कभी सपने चूर हो जाते हैं,
हालात से लोग दूर हो जाते हैं,
पर कुछ यादें इतनी हंसीन होती हैं कि,
उन्हें याद करने को हम मजबूर हो जाते हैं।


✍ मैं न जुगनू हूँ न दिया हूँ न कोई तारा हूँ

फिर रोशनी वाले मेरे नाम से जलते क्यों हैं।



Shree Gangasagar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है सत्येंद्र सिंह founder of ShreeGangasagar.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने