रोमांटिक शायरी | romantic shayari in hindi

रोमांटिक शायरी | romantic shayari in hindi


Romantic Status


romantic shayari in hindi ।रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

romantic shayari in hindi ।रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

romantic shayari in hindi ।रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड





यूं लहराती जुल्फो से हमारा दिल चुराया ना करो,
महकती फिज़ाओं में इश्क़ वाला जहर मिलाया ना करो।



यूँ तो मसले और मुद्दे बहुत हैं लिखने को मगर,
कमबख्त़ इन कागज़ों को आपका ही ज़िक्र अज़ीज़_है।😊



जबसे मुलाक़ात हुयी है उनसे मेरी, तबसे मेरे दिल को करार आया,

कभी ज़ुल्फ़ लहराई कभी नखरा किया, उनकी इन अदाओं पर बहोत प्यार आया….!




सजा जिसकी सिर्फ तुम हो,
 गुनाह ऐसा कोई मुझे करना हैं।




उनकी बातों का दौर,
उनकी आवाज का दीवाना,
वो दिन भी क्या दिन थे,
जब वो पास थे मेरे,
और अजनबी था जमाना।



तुम्हारा दीदार और वो भी आँखों में आँखें डालकर,
ये कशिश कलम से बयाँ करना भी, मेरे बस की बात नही।




हमने लिया सिर्फ होंठों से जो तेरा नाम,
दिल होंठो से उलझ पड़ा कि ये सिर्फ मेरा है।




छिड़क कर होंठों पर
हल्की सी हँसी..

उसने ख़ुद को ...
अोरो से हसीन बना लिया...



नज़र जो मिली आपसे तो क्या कमाल कर गयी
कभी दिल को सुकून देती, कभी मेरा हाल बेहाल कर गयी





लाल आँखे और होंठ शबनमी...
पी के आये हो या खुद शराब हो..




 खबर नही कि मैं क्या-क्या देखता हूं,
बस ये मालूम है कि आंखों में तेरी,
मैं सारा जहां देखता हूं।



✍   तेरी जुल्फ अगर खुल के बिखर जाए तो अच्छा है,
मेरी अंगुलियां उन पर फिर जाए तो अच्छा है,
जिस तरह से थोड़ी सी जिंदगी तेरे साथ कटी है,
बाकी भी उसी तरह गुजर जाए तो अच्छा है।


✍    तुम्हें देखा तो एहसास होता है,
मोहब्बत के बिना जीवन उदास होता है,
ज़िन्दगी में  हर खुशियां मिल जाती हैं,
आप जैसा दिलदार दिल के पास होता है।

Shree Gangasagar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है सत्येंद्र सिंह founder of ShreeGangasagar.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने