बेहतरीन गजल-रोमांटिक शायरी | romantic gajal in hindi

बेहतरीन गजल-रोमांटिक शायरी | romantic gajal in hindi


गजल-रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई


यूं बे तक्कलुफ से उनका जुल्फे झटकाना 
जालिम नजर का भी उसी वक्त उन पर आना
सांस थम सी गयी, धड़कने रूक गई
उनकी कातिल अदा पर फिदा हो गया ।।


ऱाह भटका या मन्जिल मिल गई 
मुरझाया फूल या कली खिल गई
आलम ये दिल का समझता मै कैसे
दिल दिमाग से जब जुदा हो गया ।।


जिसके दीदार को नैन तरसा करे 
लब दुआ मागे दिल सजदा करे
आस मुलाकात की अब मिटती नही
वो मेरे लिए अब खुदा हो गया।।


वो बिन्दिया, वो कंगल, वो कानों की बाली
वो चेहरे की हंसी वो होंठों की लाली
जो तिरछी नजर से यू देखा मुझे प्यार से
कर्ज सदियों का जैसे अदा हो गया ।।

Shree Gangasagar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम है सत्येंद्र सिंह founder of ShreeGangasagar.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने