जो खुद बहरे होते हैं
वो अकसर चिल्ला कर बोलते हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
झूठे व्यक्ति की ऊंची आवाज
सच्चे व्यक्ति को चुप करवा देती है
लेकिन सच्चे व्यक्ति का मौन
झूठे व्यक्ति कि नींव तक हिला देती है।
━━━━✧❂✧━━━━
रिश्तों में वैसा ही
संबंध होना चाहिए…
जैसे
हाथ और आँख
का होता है।
हाथ पर चोट लगती है,
तो आँखों से आँसू
निकलते हैं...
और
आँसू आने पर हाथ ही
उनको साफ करता है…!!
━━━━✧❂✧━━━━
कैसे इस दिल से,,,,
तुझे भुला दें हम,,,,
तेरे नाम की लय पर तो;
धड़कनें चलती हैं...!!
━━━━✧❂✧━━━━
: 🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
हमारे जीवन की सभी समस्याओं की वजह
सिर्फ दो ही शब्द हैं :
▪जल्दी
▪देर
हम सपने बहुत जल्दी देखते हैं,
और कार्य बहुत देरी से करते हैं।
हम भरोसा बहुत जल्दी करते हैं,
और क्षमा बहुत देर से करते हैं।
हम गुस्सा बहुत जल्दी करते हैं,
और माफी बहुत देर से माँगते हैं।
हम हार बहुत जल्दी मानते हैं और
शुरुआत करने मे बहुत देर करते हैं।
हम रोने मे बहुत जल्दी करते हैं,
और मुस्कुराने मे बहुत देर करते हैं।
"जल्दी" बदले वरना!
बहुत "देर" हो जाएगी।
━━━━✧❂✧━━━━
जीवन का सत्य
दिल में बुराई रखने से बेहतर है,
कि नाराजगी जाहिर कर दो।
जहाँ दूसरों को समझाना कठिन हो,
वहाँ अपने आप को समझा लो।
खुश रहने का अनमोल मंत्र है,
कि उम्मीद अपने आप से रखो,
किसी और से नहीं!
क्योंकि इस संसार में,
हर किसी को,
अपने ज्ञान का घमंड है,
परंतु किसी को भी
अपने घमंड का ज्ञान नहीं हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
🌺 सुप्रभात संदेश 🌺
हर एक की सुनो और
हर एक से सीखो,
क्योंकि हर कोई,
सब कुछ नही जानता
लेकिन
हर एक कुछ ना कुछ
ज़रुर जानता हैं।
━━━━✧❂✧━━━━
स्वभाव रखना है तो
उस दीपक की तरह रखिये,
जो बादशाह के महल में भी
उतनी ही रोशनी देता है,
जितनी की किसी
गरीब की झोपड़ी में।
शुभ प्रभात
━━━━✧❂✧━━━━
🌺 आज का सुविचार 🌺
'श्रद्धा' ज्ञान देती हैं,
'नम्रता' मान देती हैं,
'योग्यता' स्थान देती हैं
पर तीनों मिल जाए तो...
व्यक्ति को हर जगह
'सम्मान' देती हैं...!
━━━━✧❂✧━━━━
लोहे को कोई नष्ट नहीं
कर सकता लेकिन
लोहे पर लगी जंग उसे
धीरे-धीरे नष्ट कर देती है।
इसी प्रकार आपको
कोई नहीं हरा सकता,
लेकिन आपकी गलत सोच
आपको धीरे-धीरे हार के द्वार
पर खड़ा कर देगी अतः
अच्छा सोचो और जीत जाओ।
━━━━✧❂✧━━━━
अज्ञानता के कारण
आत्मा सीमित लगती है
लेकिन जब अज्ञान का
अंधेरा मिट जाता है।
तब आत्मा के वास्तविक
स्वरुप का ज्ञान हो जाता है।
जैसे बादलों के हट जाने पर
सूर्य दिखाई देने लगता है।
━━━━✧❂✧━━━━
लाख दलदल हो पाँव
जमाए रखिये,
हाथ खाली ही सही
ऊपर उठाये रखिये,
कौन कहता है छलनी में
पानी रुक नहीं सकता,
बर्फ बनने तक
हौसला बनाये रखिये