जब हम क्रेडिट कार्ड का उपयोग पेमेंट करने के लिए करते हैं तो हमें कुछ रिवार्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।
कई लोग इन रिवॉर्ड प्वाइंट का उपयोग नही कर पाते और वो expire हो कर खतम हो जाते हैं।
हम जब भी क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवार्ड को रिडीम करने जाते हैं तो जो प्रोडक्ट हमें दिखाई देते हैं वो या तो हमारे पिन कोड पर डिलीवर होने में सॉरी बोल देते हैं या हमसे अच्छा खासा डिलीवरी चार्ज लिया जाता है।
साथ ही वो प्रोडक्ट इतने महंगे होते हैं की हमारे हजारों क्रेडिट पॉइट को रिडीम करने पर कोई ढंग का प्रोडक्ट नही मिलता है।
{tocify} $title={मुख्य बिंदु}
रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम कैसे करें
यहां हम क्रेडिट कार्ड पर मिले रिवार्ड को रिडीम करने का बेहतरीन तरीका बता रहे हैं ताकि आप एक्सपायर होने से पहले अपने पॉइंट्स का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकें।
पहला तरीका
क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट को रिडीम करने का एक तरीका है कि उससे अपने मोबाइल फोन पर रिचार्ज कर लीजिए।
इसके लिए आपको अपने क्रेडिट कार्ड के ऐप या साइट पर जाकर लॉगिन करना होगा। फिर वहां से रिवार्ड वाले सेक्शन में जाकर अलग अलग विकल्प देखने होंगे।
वही पर आपको रिचार्ज या बिल पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा। उसमे जाकर आप अपना मोबाइल नम्बर डालकर रिचार्ज कर सकते हैं। हालांकि अधिकतर क्रेडिट कार्ड कंपनियां यह विकल्प नहीं देती हैं।
दूसरा तरीका
क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट रिडीम करने का दूसरा सबसे अच्छा तरीका हैं आप क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट से amazon या flipkart के वाउचर या गिफ्ट कार्ड ले लें।
चूंकि इन गिफ्ट कार्ड या वाउचर से आप बाद में amazon या flipkart की साइट पर जाकर अपनी जरूरत का कोई भी समान ले सकते हैं या मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते हैं।
प्वाइंट रिडीम करके मिलने वाले इन वाउचर्स की वैलिडिटी लगभग 1 साल होती है।
इन 12 महीनों में जरूर आपको कुछ न कुछ ऑनलाइन ऑर्डर करने की जरूरत पड़ सकती है।
साथ ही amazon या flipkart की डिलेवरी भी लगभग सभी जगह हो जाती है तो आपका मन चाहा सामान आप अच्छे ऑफर और अच्छे दाम पर पा सकते हैं।
क्रेडिट पॉइंट्स को गिफ्ट कार्ड में कैसे रिडीम करें
- अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी की साइट या ऐप पर जाएं
- अपने id और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें
- अब रिवार्ड्स वाले ऑप्शन पर जाएं और क्लिक करें
- रिडीम वाले विकल्प को चुनें
- अब ऊपर सर्च बार में amazon या flipkart टाईप करेंं
- आपके सामने गिफ्ट कार्ड या वाउचर के विकल्प आ जायेंगे उनको सिलेक्ट करें
- अब अपने पॉइंट्स के आधार पर वाउचर का मूल्य सिलेक्ट करें
- फिर redeem now करके चेकआउट करें
- इसके बाद आपका गिफ्ट कार्ड आपकी रजिस्टर ईमेल पर प्राप्त हो जायेगा। उसमे दिए गए नंबर और key को ऑनलाइन शॉपिंग करते समय गिफ्ट कार्ड के विकल्प में उपयोग करें।
conclusion
इस तरह गिफ्ट कार्ड या वाउचर में तब्दील करके आप अपने क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स प्वाइंट का बेहतर उपयोग कर सकते हैं।
आपके लिए जब कोई अच्छा ऑफर दिखे या आपको जब भी किसी समान की जरूरत हो आप तब गिफ्ट कार्ड या वाउचर का इस्तेमाल करके वो ले सकते हैं।
आपके रिवॉर्ड प्वाइंट भी एक्सपायर नही हो पाएंगे और गिफ्ट कार्ड उपयोग करने के लिए भी आपके पास पर्याप्त समय रहेगा।
तो अपने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाते रहिए और अपनी बहुमूल्य राय या सुझाव भी कमेंट के माध्यम से हम तक जरूर पहुचाइए। धन्यवाद।